कटनी। जिले के रीठी तहसील अंतर्गत जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़गांव जो जनपद पंचायत की दूसरे नंबर की बड़ी ग्राम पंचायतों में शुमार है यहां ग्रामीणों ने बताया कि भटवा टोला शांति नगर मैं आज तक सीसी रोड का निर्माण नहीं किया गया है लोगो ने बताया कि बरसात के समय में यहां पर कीचड़ हो जाता है जिसमें महिलाओं बुजुर्गों को तो निकलने मुश्किल होती है विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ऐसे में भरी बरसात के दिनों में ,अधिकतम विद्यार्थी घर पर ही रह जाते हैं गौरतलब है कि ग्राम पंचायत बड़गांव विकास से अभी भी कोसों दूर है।
शांति नगर भटवा के लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए विधायक सरपंच सचिव एवं जिम्मेदार को कई बार अवगत कराया साथ ही सीसी रोड निर्माण कराने का निवेदन किया है,लेकिन स्थानीय लोगो की समस्या का निदान नही हो सका शांति नगर भटवा टोला के रहवासियों ने प्रशासन का ध्यान इस ओर करते हुए बडगांव मुख्य बस्ती से शांति नगर तक सी सी रोड़ स्वीकृत करते हुए रोड निर्माण की मांग की है।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)