मध्यप्रदेश। दमोह जिले के कुम्हारी में चीलघाट के मोड़ पर गुरुवार रात 2 बाइक सवार आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने जब घायलों को रास्ते में पड़े देखा, तो 108 वाहन को सूचना दी। इसके बाद सभी घायलों को पटेरा अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने पूछताछ की और पुलिस ने घायलों के परिजनों को खबर भेजी। उसके बाद परिजन पटेरा पहुंचे और घायलों को लेकर जिला अस्पताल लेकर आ गए।
घायल बाइक सवार लखन लोधी के भाई राजेंद्र लोधी का कहना है कि सामने से एक बाइक पर सवार दो लोग आए और सही दिशा से जा रहे हैं उनके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। वही दूसरे घायल भगोनी आदिवासी ने बताया कि वह अपने दोस्त विनोद आदिवासी के साथ बाइक से आ रहा था। अंधेरा होने के कारण सामने से आ रही बाइक ठीक से नहीं समझ में आई और उनकी टक्कर हो गई। फिलहाल सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है।