उत्तरप्रदेश। औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र के रहटौली में शनिवार की देर रात घर की दीवार गिरने से हादसा हो गया। ताऊ के घर पर सोने के लिए भाई बहनों के साथ गई मासूम की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।
रहटौली निवासी शिवेंद्र सिंह पत्नी और चार बच्चों के साथ गांव के बाहर झोपड़ी बना कर रहते हैं। आवास के लिए आवेदन करने के बाद से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए शिवेंद्र अपने चारों बच्चों नितेश (10 वर्ष), खुशी (6 वर्ष), तन्नू (4 वर्ष) व लव (2 वर्ष) को बड़े भाई राजेन्द्र कुमार के घर पर भेज देता था। शनिवार शाम को बच्चे राजेन्द्र के घर पर सोने के लिए गए थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे तन्नू के घर में ऊपरी मंजिल पर बने बाथरूम की दीवार गिर गई। दीवार के गिरने से वह बच्ची घायल हो गई। परिजन उसे मलबे से निकाल कर CHC लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए हैलेट कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर जाते वक्त रास्ते में मुरादगंज के पास उसकी मौत हो गई।