मध्यप्रदेश। पन्ना जिले के रैपुरा में भारत पैट्रोलियम के उत्पाद डीजल पेट्रोल मेक कंपनी के मेक आयल मेक यूरिया के ग्राहकों कस्टमर्स के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए बालाजी फ्यूल्स के संचालक उमेश सोनी द्वारा श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट से आए हुए कुशल डॉक्टर नेत्र विशेषज्ञ द्वारा डीजल पेट्रोल मेक आयल के ग्राहकों मोटरसाइकिल चालाक ट्रैक्टर चालक पिकअप चालक डंपर चालक हाईवा बस जेसीबी आदि वाहन चालको वा ग्राम वासियों का आज दिनांक 27 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से निशुल्क नेत्र परीक्षण किया जा रहा है।

(रैपुरा से रिपोर्टर कैलाश सेन)