छतरपुर जसं। कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर ने बिजावर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों भरगुवां ग्राम पंचायत कुची और जनपद पंचायत कार्यालय बिजावर में गुरूवार की शाम को भ्रमण किया। उन्होंने मैदानी स्तर पर संचालित की जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को समझा और सुधार हेतु तुरंत निर्देश दिये। ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुये समस्याओं को जाना और समाधान करने पर जोर दिया। उनके साथ एसडीएम राहुल सिलाड़िया सहित जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी भी साथ रहे।

कलेक्टर ने ग्राम भरगुवां के भ्रमण में एसडीएम को आंगनबाड़ी भवन बनवाने और सीईओ जनपद को ग्राम के कचरे तथा ग्राम में फैल पानी के समुचित निस्तार एवं निष्पादन की व्यवस्था बनाने और पटवारी को अवैध कब्जे हटाने और जमीन का सीमांकन करने के निर्देश दिये। उन्होंने बिजावर को किशन तालाब का अवलोकन करते हुये तालाब के किनारे पौध रोपण करने और तालाब में पानी का जल स्तर बनाये रखने संबंधी कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। उन्होंने पठारी तालाब का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने बिजावर जनपद सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में लाड़ली लक्ष्मी योजना के पात्र हितग्राहियों को तुरंत लाभ दिलाने और सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्राम का कोई भी बच्ची लाड़ली योजना के लाभ से वंचित नहीं है का प्रमाण देने तथा गर्भवती महिलाओं को प्रसूति के बाद दी जाने वाली राशि का समय पर भुगतान करने और आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर नाराजगी जताते हुये उपस्थिति को बढ़ाने और उपस्थिति के आधार पर ही भुगतान करने तथा आंगनबाड़ी भवन के निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।