छतरपुर जसं। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में एसडीएम बड़ामलहरा विकास कुमार आनंद द्वारा गुरुवार को ग्राम भरवानी और सूरजपुरा कला में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में व्यापारी के यहाँ जांच करते हुए बिना सौदा पत्रक खरीददारी करने और मंडी टैक्स नही चुकाने पर एक ट्रक को जब्त किया है। एसडीएम के निर्देश पर मंडी द्वारा 5 गुना जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जा रही है।
