मध्यप्रदेश। दमोह जिले के बटियागढ़ से बक्सवाहा जाने वाले रोड पर मरई माता इलाके के पास सड़क हादसा हो गया। शराब के नशे में चूर 3 युवक हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। तीनों बाइक से शादी समारोह से लौट कर अपने घर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही बोलेरो से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर में तीनों घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने डायल 108 की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में घायल हुए छोटू ने बताया कि वह अपने साथी बेलखेड़ी की रहने वाले प्रताप और घोघरी के रहने वाले पप्पू के साथ एक रिश्तेदार की शादी में गया था। शादी से घर लौटते हुए तीनों ने शराब पी रखी थी। तभी सामने से आ रही बोलेरो ने उन्हें नजर नहीं। सिगोन की पुलिया के पास हादसा हो गया। टक्कर में तीनों घायल हो गए। उन्हें पथरिया जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है।