मध्यप्रदेश। कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के बडगांव अंतर्गत मेन रोड में एक स्विपट कार ने मोटरसाइकल पर सवार 2 लोगो सहित एक गाय को मारी टक्कर मार दी जिससे गाय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तथा मोटरसाइकल सवार बखलेता निवासी रामकृपाल साहू सहित एक अन्य के घायल होने की सूचना पर सलैया चौकी पुलिस पहुची घटना स्थल। घायलों को इलाज हेतु रीठी अस्पताल भेजा गया एक की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक के फरार होने की सूचना हैं। स्विपट कार छत्तीसगढ़ पासिंग बताई गई है जिसका गाड़ी नम्बर CG-10FA-5759 है।

रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने घटना की जानकारी में बताया कि मोटरसाइकल सवार बखलेता निवासी रामकृपाल साहू पिता दुज्जी साहू उम्र 45 वर्ष की अस्पताल पहुचते वक्त मौत हो गई वही दूसरा सवार नरेश साहू उम्र 30 वर्ष पिता शिवलाल साहू को गंभीर हालत में कटनी जिला अस्पताल रिफर किये जाने की जानकारी दी गई है। एक्सीडेंट होने पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। वहीं पुलिस घटना की तस्दीक व विवेचना में जुटी पुलिस।


(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)