मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा में रात को एक अज्ञात टेक्सी ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर भाग गई मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए 108 और 100 डायल को लोगो ने कॉल किया पर एक्सीडेंट के एक घंटे बाद भी घायलों को शासन के वाहन की सुविधा नही मिल पाई तीनो घायल घटना स्थल पर तड़पते रहे घायलों को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया मोटरसाइकिल क्रमांक DL 45DF 6530 खजुराहो पवन नगर से शादी का दहेज का सामान लेने बमीठा आ रहे थे घायलों में बबीता अहिरवार, आशीष अहिरवार,टेकराम अहिरवार घटना रात 8.30 की।

(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)