मध्यप्रदेश। पन्ना जिले में एक महिला चलती टू व्हीलर गाड़ी से गिरी जिससे उसके सर पर चोट लगने से हुई मौत, मामला शाहनगर थाना अंतर्गत रामगढ़ा के पास का है। बताया गया है कि मृत्तिका श्रीमती कमला बाई गौंड पति श्री प्रभु सिंह गौंड उम्र 48 वर्ष निवासी नीमखेड़ा बहोरीबंद जिला कटनी की रहने वाली थी। वह अपने देवर के साथ उमरिया ग्यावर रिश्तेदारी में जा रही थी। की अचानक रामगढ़ टेक के पास वह चलती मोटरसाइकिल से गिरी। जिसके कारण उसके सिर पर चोट आई। आनन फानन में महिला को सीएचसी शाहनगर लाया गया।साथ ही सीएचसी शाहनगर से शाहनगर थाने में भी घटना की चूचना दी गई। सीएचसी शाहनगर पहुंचते ही घायल को उपचार के लिए ले जाया गया जहां उसे खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। शाहनगर पुलिस द्वारा मृत्तिका के शव का पीएम कराकर संबंधित परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
(शाहनगर से रिपोर्टर गजेंद्र सिंह)