मध्यप्रदेश। पन्ना जिले के शाहनगर तहसील परिसर में स्थित दुकान में लगी आग, शाहनगर तहसीलदार ने टैंकर बुलाकर बुझाई आग, दुकान संचालक ने बताया करीब सवा लाख का नुकसान।

दुकान संचालक कल्याण सिंह निवासी पुरैना ने के बताए अनुसार दुकान के पीछे पड़े कचरे से आग लगी है।संचालक ने बताया कि दुकान में आग लगने पर शाहनगर तहसीलदार द्वारा टैंकर बुलाए गए। जिनके माध्यम से आग बुझाई गई। आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं जहां आग बुझाने तक दुकान जलकर राख हो गई।
बड़ा सवाल यह है कि स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाता शाहनगर प्रशासन आखिर मौन क्यों है। तहसील परिसर में कचरे के ढेर लगे होना कहां तक उचित है। एक तरफ जहां दुकानों के आसपास पड़ा कचरा स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सरकार की महात्वकांछी योजना पर पानी फेर रहा है,तो वहीं आज उसी कचरे से एक छोटे दुकानदार की दुकान जलकर राख हो गई है। फिलहाल सुनिए दुकानदार की जुबानी।
(शाहनगर से रिपोर्टर गजेंद्र सिंह)