मध्यप्रदेश। छतरपुर में बारातियों से भरी बस पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 15 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल लेकर गए हैं। मामला, छतरपुर के काली माता रोड तिराहे पर गुरुवार सुबह 9.30 बजे बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बस में सवार 2 लोगों की मौत हो हो गई वहीं बच्चे, महिलाएं और पुरुष घयाल हैं। थोड़ी ही देर में मौके पर भीड़ लग गई। उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को हादसे की सूचना दे। लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मौके पर मौजूद हरि प्रकाश का कहना है कि हमा गांव के रहने वाले रमेश अहिरवार की बारात बड़ामलहरा गई थी। वहां से लौटते समय बस तेज रफ्तार होने के कारण मोड़ पर अनबैलेंस हो गई और पलटी खा गई।

घायलों की सूची-
1- सुकालू अहिरवार (65)
2- अंकित अहिरवार (14)
3- दिनेश कुमार (25)
4- शोभा अहिर (11)
5- कृष्णा (8)
6- बाबूलाल (45)
