मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीमारी से ग्रसित 35 वर्षिय व्यक्ति ने अपने घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या की मथुरा प्रसाद पिता रामदयाल कुशवाहा उम्र 35 साल निवासी भटियापुरा चन्द्रनगर ने अपने ही घर। मे फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की व्यक्ति काफी समय से दहाने अंग में लकवाग्रस्त था जिसके कारण फाँसी लगाकर आत्महत्या की।
(रिपोर्टर: अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)