मध्यप्रदेश। छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने एवं मिलावटी सामान बेचने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में प्रभारी SDM छतरपुर विनय द्विवेदी ने शहर के गल्लामंडी इलाके स्थित राजेन्द्र अग्रवाल के गोदाम पर दबिश दी। जहां भारी मात्रा में बच्चों के नकली खाद्य सामग्री और गुटका बनाने का माल बरामद किया गया। मिलावटी सामान बेचने वाले राजेन्द्र अग्रवाल पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कोतवाली थाना में धारा 420, 272, 273 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। इस दौरान तहसीलदार अभिनव शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित वर्मा मौजूद रहे।


