मध्यप्रदेश। कटनी के कोतवाली थाने के आधारकाप क्षेत्र स्थित एक कमरे में एक युवती और रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आधारकाप निवासी सुरेश साहू के घर के कमरे में एक युवती की लाश फांसी के फंदे में लटके होने और एक युवक की लाश रेल ट्रेक के किनारे मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

युवती की पहचान पन्ना के शाहनगर थाना क्षेत्र के आमा गांव निवासी दुर्गा साहू और युवक की पहचान आमा गांव निवासी मोहित साहू के रुप में की गई है। मोहित वर्तमान में कोतवाली थाना क्षेत्र के आधारकाप स्थित अपने मकान में रहता था।
मृतकों के परिजनों का कहना है कि आमा गांव में शादी समारोह में गए हुए थे, युवती भी अपने घर पर थी। युवती का मां का कहना है कि रात 12 बजे तक उनकी बेटी उनके साथ थी। फिर वे लोग सो गए। रात में उनकी बेटी को कौन ले गया और कटनी कैसे पहुंची, फांसी क्यों लगा ली। इन सब बातों की जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग में सुसाइड के एंगल से जोड़कर देख रही है। वहीं हत्या और आत्महत्या को लेकर भी पुलिस उलझी हुई है।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)