सागर। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में देश स्थल पर नशा विरोधी जला आंदोलन ने अब रफ्तार पकड़ ली है।
आपको बता दूं सागर जिले में लगातार अवैध शराब का कारोबार हो रहा है बात की जाए सागर जिले में 3 कैबिनेट मंत्री हैं तब भी अवैध शराब खुलेआम बेची जा रही है अगर मंत्री जी जनता के हित में चाहे तो अवैध शराब बिल्कुल भी नहीं लिख सकती लेकिन आप लोगों को बता दें यह अवैध शराब लगातार दिनदहाड़े धड़ल्ले से बिक रही है और भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता दिन और रात जागकर अवैध शराब का कारोबार हो रहा है जो उसे पकड़ रहे हैं ऐसा ही आज देखने को मिला जहां पर बंडा थाना अंतर्गतनशा विरोधी जन आंदोलन के तहत भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बंडा एवं पथरिया एवं बटियागढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब 50 पाव लाल मसाला 50 पाव सफेद प्लेन टोटल 2 पेटी आरोपी काले कलर की बोलेरो गाड़ी से अवैध शराब ले जा रहे थे गाड़ी क्रमांक MP15 BA0336
आरोपी का नाम. (1) पुष्पेंद्र लोधी बंडा( 2), मनोज रैकवार बंडा
(3) आसाराम यादव ग्राम मगरा स्थान ग्राम गनियारी बंडा समय 9:30 बजे दिनांक25 /04/2022।