कटनी। भारतीय जनता पार्टी अनुशासित संगठन है लिहाजा प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह अनुसाशन में रह कर पार्टी की नीति रीति को आत्मसात करें।
आशुतोष शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी ने जानकारी में बताया की गत 28 अप्रैल को रेलवे स्टेशन में रीवा इंदौर ट्रेन के स्वागत के दौरान रेल अधिकारियों से अभद्रता तथा पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ अभद्र व्यवहार एव भाषा के प्रयोग को संगठन ने अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अर्पित पोद्दार को संगठन से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। संगठन ने पाया कि अर्पित पोद्दार द्वारा पार्टी में अनुशासन का उल्लंघन एवं पार्टी की छवि को धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है। जिला कार्यालय मंत्री अम्बरीश वर्मा ने बताया कि पूर्व लोकसभा चुनाव में भी अर्पित की भूमिका पार्टी के प्रति संदिग्ध थी।
कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो से व्यवहार अभद्र एवं सदैव पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने की निरन्तर शिकायत मिली। दिनांक 28 अप्रैल 2022 का माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के प्रयासों से प्रारंभ हुई रीवा-मुबई ट्रेन के स्वागत में जब वरिष्ठ कार्यकर्ता स्टेशन में उपस्थित थे तब रेलवे अधिकारियों से झंडा छीनकर अभद्रता करते हुए व्यवस्था और अनुशासन का अतिक्रमण कर स्वयं झंडा दिखाने का प्रयास किया गया।
कार्यकर्ताओं द्वारा रोके जाने पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्रता की गई जिससे सार्वजनिक रूप से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। पूर्व में भी श्री पोद्दार को इस हेतु कई बार हिदायत दी
गई परंतु उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नही आया। अतः प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार अर्पित पोद्दार को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)