मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें शादी-समारोह में शामिल होने जा रहे 2 बाइक सवार आपस में भिड़ गए। हादसे में एक बाइक पर बैठे 2 लोग घायल हुए हैं। वहीं, दूसरा बाइकर अपनी बाइक लेकर भाग गया। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। राहुल अहिरवार नाम के युवक को गंभीर चोटें आई हैं।
राहुल के साथी लखन अहिरवार ने बताया कि वे दोनों नैगुवां पड़रिया गांव में हो रही एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। तभी गंज के पास तेज रफ्तार में सामने से आ रहे बाइकर ने उन्हें टक्कर मार दी। वो राहुल को गंभीर घायल और लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। राहुल के कान से खून बह रहा है। उसे ट्रॉमा सेंटर के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज जारी है।