मध्यप्रदेश। सागर जिले के रहली विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जरिया खिरिया में रामकृष्ण लोधी भगवानदास लोधी एवं विशेष लोधी द्वारा आंगनवाड़ी एवं ग्राम पंचायत शासकीय हैंडपंपों पर कब्जा किए हुए हैं पानी की कमी के कारण ग्रामीण पानी भरने के लिए जाते तो यह लोग जातिगत अपमान के साथ गाली गलौज मारपीट करने लगते हैं पानी नहीं भरने देते जरिया खिरिया ग्राम के परेशान लोग एवं माताएं बहने गढ़ाकोटा थाना पहुंचे और जातिगत अपमान करने वाले पानी ना भरने देने वालों एवं गाली गलौज मारपीट करने वालों के विरुद्ध थाना गढ़ाकोटा में एफ आई आर दर्ज कराई गई मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल संवाददाता गढ़ाकोटा)