उत्तरप्रदेश। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक माह की भांति इस माह मई की मासिक महाआरती अम्बे पैलेस परमानन्द चौक महोबा में दिव्यता पूर्वक संपन्न की गई।

साधना शुभारंभ के पूर्व गुरुवर व माँ के जयकारे क्रमशः कु.पूजा कुशवाहा जी व कु. संध्या कुशवाहा जी द्वारा लगवाए गये तत्पश्चात साधना मंत्रों व शंखध्वनि करते हुए महाआरती क्रम को दिव्यता पूर्वक संपन्न किया गया।

साधना समापन के पश्चात उपस्थित सभी माँ भक्तों को संबोधित करते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश त्रिपाठी जी ने कहा कि हमारा परम सौभाग्य है कि हम एक चेतनावान गुरु के सानिध्य में जीवन की यात्रा पूर्ण कर रहे हैं। एक चेतनावान गुरु ही समाज में परिवर्तन कर सकता है। कराहती हुई मानवता को अपनी चेतना तरंगों के माध्यम से दिशाधारा प्रदान कर रहे हैं।

भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन मानवता की सेवा के लिए किया गया है जिसके कार्यकर्ता सतत् दिन रात प्रयासरत है, पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम की स्थापना धर्म रक्षा के लिए की गई है और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का गठन राष्ट्ररक्षा के लिए किया गया है। अपने मूल कर्तव्यों का पालन करना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है।

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री लक्ष्मीनारायण यादव जी (रि.कैप्टन) ने कहा कि आज धर्माचार्यों ने समाज को पतन के मार्ग में पहुंचा दिया है परमपूज्य परमहंस योगीराज सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज समाज में सत्य धर्म की स्थापना कर नशा, मांसाहार से मुक्त चरित्रवान चेतनावान समाज का निर्माण कर रहे हैं। हमें साधक बनने के लिए सात्विकता को धारण करना होगा।

टीम प्रमुख श्री राकेश विश्वकर्मा जी ने गुरुवर श्री द्वारा प्रदत्त साधना क्रियाओं को बताया। नवनियुक्त भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अनुपम त्रिपाठी जी ने गुरुवर श्री की विचारधारा से अवगत कराते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय कराया और उपस्थित सभी माँ भक्तों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुन्नालाल धुरिया जी, योगेन्द्र अवस्थी जी, डा.एस. कुमार जी,अखिलेश शिवहरे जी ब्रजराज सिंह जी, पप्पू सिंह चौहान जी, प्रियंका सिंह जी, जी, ज्योति सिंह जी , माया सिंह जी, राजकुमारी राजपूत जी, नेहा जी, अनुसुइया जी, सुरेन्द्र सिंह जी, बाबूलाल जी, राकेश जी, मानवेन्द्र जी, दीनदयाल जी, गदाधर जी आदि सैकड़ों माँ भक्तों ने माँ की दिव्य साधना का लाभ प्राप्त किया और शक्ति जल प्रसाद प्राप्त किया।


(महोबा ब्यूरो अखिलेश शिवहरे)