मध्यप्रदेश। छतरपुर जिला न्यायालय के अधिवक्ता पंडित श्री प्रकाश बाबू पांडे के द्वारा भागवत कथा का आयोजन कराया गया भागवत कथा का आयोजन सागर रोड स्थित उनके नवीन भवन में किया गया। श्री प्रकाश बाबू पांडे ने बताया कि यह भागवत कथा दिनांक 1 मई 2022 को ब्राह्मण प्रारंभ हुई थी जिसका आज समापन किया गया है। जिसमें कथावाचक अभिषेक जी शुक्ला आचार्य के द्वारा आज समापन की बेला पर भीमसेन और जरासंध की कथा भक्तों को सुनाइए कथा को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए।

श्री आचार्य शुक्ला जी ने बताया कि भीमसेन जब बार-बार बार-बार जीवित हो रहा था तब भीमसेन को भगवान श्री कृष्ण ने एक लकड़ी उठाकर कि उसके दो टुकड़े कर विपरीत दिशा में फेक करके भीमसेन को इशारा किया कि वह जरासंध के दो टुकड़े कर के विपरीत दिशा में फेंक दें और इस तरीके से जरा संघ का अंत हुआ।

कथा को सुनने के लिए संत शरीर आश्रम के पीठाधीश्वर श्री कमलेश बब्बा जी बार संघ छतरपुर के जिला अध्यक्ष श्री राकेश दीक्षित जी सहित बार संघ के अन्य सदस्य गण व नगर के गणमान्य नागरिकों सहित भारी संख्या में भगवान के भक्त उपस्थित हुए।