मध्यप्रदेश। पन्ना जिले के एक किसान ने पटवारी पर रिश्वत लेने के लगाए आरोप कहा बीते 5 महीने से कर रहे परेशान मामला शाहनगर तहसील का। हम बात कर रहे हैं पन्ना जिला की दूरस्थ तहसील शाहनगर की। जहां राजस्व मामले आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। तो वहीं भोले भाले कम पढ़े लिखे किसान छोटे छोटे रिकॉर्ड सुधार कार्यों को लेकर परेशान रहते हैं। कुछ ऐसा ही मामला गजंडा निवासी किसान पुत्र प्रसन्न कुमार लोधी ने बताया। किसान पुत्र ने पटवारी पर रिश्वत के आरोप लगाए हैं। सुनिए सबसे पहले किसान पुत्र की जुबानी।
अभी आपने सुना जहां किसान के बेटे ने पटवारी पर पैसे ले लेने सहित और पैसा मांगे जाने का आरोप लगाया जा रहा है। आपको बताते चलें कि मामला काफी दिनों से चल रहा है। लेकिन आज तक न तो किसान को उचित सलाह दी गई है,और न ही उसका रिकॉर्ड सुधार हुआ है।अब बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन द्वारा किसान की मदद की जायेगी,या फिर ऐसे ही किसान भटकते रहेंगे। खबर के अंत में आपको बताते चलें कि शाहनगर तहसील अंतर्गत राजस्व रिकार्ड के और भी मामले हैं।
(शाहनगर से रिपोर्टर गजेन्द्र सिंह)