मध्यप्रदेश। कटनी जिले में 28 अप्रैल 2022 को आत्मा परियोजना अंतर्गत राज्य के अंदर भ्रमण हेतु पशुपालन विभाग मंडला द्वारा 40 बैगा जनजाति के हितग्राहियों को ग्राम गाताखेड़ा कटनी में मुर्गीपालन दिखाने के लिए भ्रमण कराया गया।

श्री यशपाल खन्ना के फार्म में 2 दिवसीय कुक्कुट पालन का प्रशिक्षण दिया गया। सभी को बताया गया कि किस तरह का रखरखाव करना है तथा किस तरह दाना पानी देना है। उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवायें डॉ. आर.के. सिंह ने हितग्राहियों को बताया कि मुर्गी पालन से किस तरह लाभ प्राप्त किया जा सकता है। मंडला से डॉक्टर राजू मुरमुड़े हितग्राहियों को भ्रमण हेतु लेकर आये थे।

(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)