मध्यप्रदेश। कटनी जिले के रीठी थाना अंतर्गत ग्राम मगरधा के रहने वाले एक युवक की होली के त्यौहार पर मोबाइल के लेनदेन को लेकर कुछ गांव के ही एक युवक ने बुरी तरह से पीट दिया था युवक बुरी तरह से घायल हुआ था और उसका जबड़ा टूट गया था।

इसकी शिकायत युवक ने रीठी थाना में दर्ज कराई थी। जिस पर थाना पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/22 धारा 294,323,506 दिनांक 19/03/2022 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना चालू की और युवक का इलाज कटनी मैं कराया गया था तब से अब तक युवक कुछ खा पी नहीं सकता है बिलहरी निवासी उसके फूफा के द्वारा उसका भरण पोषण किया जा रहा है युवक ने बताया कि इन्ही लोगो द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है यदि वह वापस गांव आया तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
वही युवक के फ़ूपा का कहना है कि में अपने बच्चे ,पालू की इनको ऐसे में भयभीत युवक बिलहरी में अपने फूफा के यहां रहकर अपना समय काट रहा है पीड़ित युवक ने रीठी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि रीठी पुलिस ने मामूली धारा पंजीबद्ध कर दो दिन बाद दबंगई करने वाले को छोड़ दिया है युवक ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर उचित कार्यवाही कर दंडित किया जाए।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)