मध्यप्रदेश। दमोह कोतवाली थाने के बड़ापुरा इलाके में रविवार रात मजदूरी कर लौट रहे युवक को पड़ोसी ने चाकू मार दिया। परिजन देर रात तक घायल को जिला अस्पताल ले कर पहुंचे। जहां उसका इलाज जारी है। महेंद्र अहिरवाल नामक युवक घायल हुआ है। उसके बड़े भाई सुंदरलाल ने बताया कि पड़ोसी मनीष ने मजदूरी कर लौट रहे महेंद्र को रोका। गाली गलौज की।
विरोध करने पर मनीष ने उसे चाकू मार दिया। हमले के बाद उनका भाई जमीन पर पड़ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हॉस्पिटल में घायल के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया।