मध्यप्रदेश। कटनी जिले के रीठी तहसील स्थित मस्जिद परिसर में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार किया। रोजा इफ्तारी से पहले सभी रोजेदारों के साथ हाथ उठाकर मुल्क की अमन चैन के लिए दुआएं मांगी इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों ने शिरकत की मगरिब की अजान सुनकर सभी, रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया गफ्फार खान ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है।
जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है रोजा इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ पंडित जय प्रकाश अवस्थी पंडित गणेश तिवारी रीठी थाना प्रभारी वाह रीठी तहसीलदार व पुलिस के सदस्य भी उपस्थित रहे।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)