मध्यप्रदेश। पन्ना टाइगर रिजर्व से महावत पर हाथी के हमले की घटना सामने आई है। बताया जा रहा कि प्रह्लाद नाम के हाथी ने महावत पर जानलेवा हमला कर दिया।जिससे महावत गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार पीटीआर के हिनोता रेंज अंतर्गत हाथियों के कैंप में हाथियों की देखभाल,खाने पीने की व्यवस्था करने वाले महावत मानू गौड़ पर जानलेवा हमला कर दिया।जिससे सहायक महावत गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में पन्ना टाइगर रिजर्व की एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही मौके पर वन परीक्षेत्र अधिकारी मड़ला और वन परिक्षेत्र अधिकारी हिनौता मौके पर पहुंच गए।घायल का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि संपूर्ण परीक्षण उपरांत ही कुछ कहा नही जा सकता है। फिलहाल घायल का इलाज और परीक्षण जारी है।घायल कर्मचारी का नाम मानू गोंड़ पिता सुंदर गोंड की स्तिथि गंभीर बनी हुई है। हालांकि फिलहाल सहायक महावत मानू गौड़ ऑक्सीजन के सपोर्ट में है। और हालत नाजुक बनी हुई है।