उत्तरप्रदेश। बरेली के मानसिक मंदित हॉस्पिटल में मंगलवार देर रात एक कर्मचारी की हत्या कर शव जला दिया गया। हॉस्पिटल कैंपस में ही देर रात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ ही अफसर मौके पर पहुंचे तो नग्न हालत में जला हुआ शव पड़ा था। शव की शिनाख्त हॉस्पिटल के ही कर्मचारी महेश चंद्र बाल्मीकि के रूप में हुई।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि फिलहाल हॉस्पिटल के लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रात में मानसिक मंदित हॉस्पिटल के कुछ लोग कैंपस के अंदर ही टहल रहे थे। इसी दौरान एक खाली कैंपस के पास युवक का शव नग्न हालत में देखा। युवक को जलाकर मारा गया था। SP सिटी रविंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। मौजूद लोगों को आशंका है कि किसी ने कैंपस के अंदर ही उसकी हत्या की, फिर शव की पहचान मिटाने के लिए उसे जला दिया।