भोपाल। मध्यप्रदेश में पिपरिया के पास मालगाड़ी के एक डिब्बे का पहिया पटरी से उतर गया। ये घटना दोपहर 12.25 बजे जबलपुर- इटारसी रेल खंड पर बनखेड़ी और पिपरिया के बीच में हुई। कोयला लेकर जा रही इस मालगाड़ी में 59 डिब्बे हैं। सिर्फ एक डिब्बा पटरी से उतरा है। इस ट्रैक की मरम्मत की जा रही है। कोयला गाड़ी के एक डिब्बे के पहिए बेपटरी होने से जबलपुर से आने वाला रेल मार्ग बाधित हुआ है।