मध्यप्रदेश। भोपाल की प्रशासन अकादमी में सिविल सर्विस डे पर CM शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के बीच में बिजली गुल हो गई। माइक भी बंद हो गया। शिवराज एक कहानी सुनाने वाले थे कि बिजली चली गई।
बिजली जाने पर शिवराज ने पूछा संजय दुबे (उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव) हैं क्या यहां? इतना पूछने पर कुछ अधिकारी हंसी नहीं रोक पाए। शिवराज ने कहा कि कोयले का भी संकट है अभी। कल सुबह ही संजय से बात हुई तो कह रहे थे रैक ज्यादा दिलवा दो। बिजली 5 मिनट से ज्यादा गुल रही। CM शिवराज बिजली गुल होने के बाद भी बोलते रहे। कार्यक्रम में खलल तब पड़ा जब डिस्चार्ज होने पर माइक बंद हो गया। सीएम ने लोगों से पूछा भी कि आवाज आ रही है क्या? MP में बिजली कटौती के दिन आने वाले हैं!:खपत सामान्य, फिर भी गांवों में कट रही बिजली।