उत्तरप्रदेश। कौशांबी में चरवा पुलिस की बुधवार की सुबह एक हत्या के आरोपी से मुठभेड़ हुई। करारी और चरवा थाने की सीमा में किनलहाई नदी के वीराने में बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। घायल हालत में बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इंस्पेक्टर चरवा संतोष शर्मा ने बताया कि 2 दिन पहले चरवा कोतवाली क्षेत्र में एक नींबू के खेत में युवती की लाश मिली थी। उसी की हत्या का आरोपी किनलहाई नदी के वीराने में छिपा है। पुलिस ने घेरकर बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। हत्यारोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब कार्रवाई में एक गोली चरई के रहने वाले बदमाश राजेंद्र सरोज के पैर में लगी। उसके पास से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए है।