मध्यप्रदेश। दमोह जिले के बांसा क्षेत्र में आने वाले काकरान गांव में अपनी मौसी के घर जा रहे कटुरिया गांव निवासी युवक को दो सगे भाइयों ने चाकू मारकर लहुलुहान कर दिया। परिजनों को खबर मिली तो वह मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी इजाज जारी है।
घायल युवक प्रमोद की मां राधा रानी ने बताया उनका बेटा रविवार सुबह को कटुरिया गांव से बाइक से अपनी मौसी के घर ककरान जा रहा था। जो कि गांव पास में ही है। ककरान गांव के बल्लू और उसके भाई ने पहले उनके बेटे की बाइक रोकी और बिना कारण उसे चाकू मार दिया। उसके बाद उसके भाई ने भी मारपीट की और वहां घायल छोड़कर भाग गए। जब उन्हें इस बात की खबर मिली तो वह मौके पर पहुंची तो उनका बेटा घायल अवस्था में पड़ा मिला। जिसे लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों से उनके बेटे का कोई विवाद नहीं है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।