मध्यप्रदेश। गढ़ाकोटा प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 9 मई 2022 तक पात्र वर वधु के 725 विवाह आवेदन फार्म प्राप्त हो चुके हैं, दिनांक 12 मई 2022 तक लगभग 1001से ज्यादा कन्यादान विवाहआवेदन प्राप्त हो सकते हैं? 19 वे विवाह सम्मेलन समारोह की पंजीयन तिथि 4 दिन और बढ़ाई गई। डॉ केके खरे निजी सचिव पंडित गोपाल भार्गव कैबिनेट मंत्री द्वारा प्राप्त जानकारी गढ़ाकोटा नगर में होने जा रहे।

19 वे कन्यादान पुण्य विवाह सम्मेलन की पंजीयन तिथि ,पुनः04 दिन और बढ़ा दी गई अब पंजीयन 12मई 2022 सायकाल तक किए जाएंगे, अभिभावक एवं माता पिता अपनी पात्र वर वधु का पंजीयन टॉकीज कार्यालय में आकर आवेदन फार्म प्राप्त करे दस्तावेजों की खानापूर्ति कर जमा कर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ ले सकते हैं। 19वां कन्यादान पुण्य विवाह समारोह 19 मई 2022को वल्लभभाई पटेल स्टेडियम गढ़ाकोटा में हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। 19वां पुण्य विवाह समारोह 19 मई 2022 को सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र में 19700 सेअधिक कन्यादान लेने के बाद पुनः (उन्नीसवां पुण्य विवाह) समारोह। गढ़ाकोटा में पंडित गोपाल भार्गव कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव डॉक्टर के के खरे से प्राप्त जानकारी अनुसार कृषक स्टेडियम गढ़ाकोटा में 19 /05/2022 दिन गुरुवार, विवाह समारोह हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। विवाह पंजीयन के लिए अभिभावक, माता-पिता( वर वधु) -टाकीज कार्यालय गढ़ाकोटा, मैं संपर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त कर वर वधु का अंतिम तारीख के पहले पंजीयन करा सकते हैं।
पंजीयन की अंतिम तिथि-
12/05/2022 को सायं काल 05 बजे, भोपाल से पोर्टल बंद हो जाएगा। कम्प्यूटर में फ़ार्म लोड नहीं होगा,आपका विवाह फ़ार्म का पंजीयन नहीं होगा, इसमें किसी प्रकार की कोई छूट नहीं है। अतः अंतिम तिथि का अवश्य ध्यान रखें।
संपर्क सूत्र-
डा के.के 9302885049, मनीष सेन 9303171452, रामचरण बाबू 9713914445, मृदुल जैन 9329565534, उत्तमसेन 9302287671, नीलेश तिवारी 8319047384 (टाकीज कार्यालय गढ़ाकोटा)।
उन्नीसवे कन्यादान समारोह में मिलने वाला उपहार-
सामग्री38000/- (अड़तीस हजार रुपये ), कन्या के नाम 11000/- (ग्यारह हजार रुपये)का चेक। 6000/- (छ हजार रुपये) विवाह तैयारियों एवं व्यवस्थाओं पर खर्च किए जाने का प्रावधान है। पंडित गोपाल भार्गव केबिनेट मंत्री की तरफ से प्रत्येक वर्ष वधु के जोड़े को टीका की राशि,उपहार सामग्री भोजन व्यवस्था की जाएगी।
उन्नीसवे विवाह समारोह कृषक स्टेडियम में सम्मिलित होने वाले वर या वधु (किसी एक) का रहली विधानसभा क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड की छायाप्रति, राशन कार्ड, परिवार समग्र आईडी, वर-वधु के आयु प्रमाणित करने वाला दस्तावेज अंकसूची, अविवाहित प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा प्रमाणित शहरी क्षेत्र में नगर निगम नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल संवाददाता गढ़ाकोटा)