उत्तरप्रदेश। बाराबंकी के रामनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में एक बीजेपी कार्यकर्ता ने चाचा की हत्या करने वाले लोगों के खिलाफ थाने में जाकर मुकदमा लिखवाया। पुलिस ने पीड़ित को ही थाने में बुलाकर जमकर पीटा और बुजुर्ग को करंट लगा दिया। पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। पीड़ित ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
राम विजय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजते हुए न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल, पीड़ित राम विजय के भाई संतराम की बीते 7 अप्रैल को पप्पू और कृष्ण पाल टिल्लू उर्फ देवेंद्र अमरेश और दिलीप ने रंजिशन में हत्या कर दी गई थी, जिसकी तहरीर पीड़ित के द्वारा मोहम्मदपुर खाला थाना में दी गई थी।