मध्यप्रदेश। 12 मई को मप्र यूथ कांग्रेस द्वारा बीजेपी सरकार के खिलाफ युवा शंखनाद किया जाएगा। इस दिन भोपाल में 50 हजार से अधिक युवा भोपाल में जुटकर बेरोजगारी, व्यापमं घोटाले एवं आदिवासी वर्ग पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बताया कि इस आंदोलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। भूरिया ने कहा कि व्यापमं में घोटाले अभी भी नहीं रुक रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी बड़ा घोटाला सामने आया है। लेकिन इस मामले में अब तक FIR नहीं की गई है। भूरिया ने आरोप लगाया कि यह घोटाला एक कैबिनेट मंत्री के कॉलेज में हुआ।