छतरपुर जसं। लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत 2 मई 2022 को राज्य स्तरीय आयोजन मनाया जाएगा। प्रदेष में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के रूप में 2 मई से 11 मई तक यह आयोजन होगा। इस उत्सव अंतर्गत जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत एवं आंनगवाड़ी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला स्तर पर लाड़ली उत्सव के तहत लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने बाली विभिन्न सृजनात्मक एवं खेल स्पर्धाओं को आयोजन, एक्सपोजर विजिट, कैरियर मार्गदर्षन षिविर, बालिकाओं के पोषण, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं षिक्षा से संबधित जागरूकता एवं प्रषिक्षण सत्रों का आयोजन किया जायेगा।
2 मई को प्रमुख कार्यक्रम राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री के आतिथ्य मंे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बेवकास्ट के माध्यम से किया जायेगा, जिसमें सीधे प्रसारण से लाड़ली बालिकाये एवं उनके अभिभावक टीवी एवं मोबाइल के माध्यम से जुडेगें।
मां तुझे प्रणाम अंतर्गत चयनित लाड़ली बालिकाओं को देष की सीमा के भ्रमण हेतु भेजा जायेगा एवं 03 मई को अक्षय तृतीय पर समस्त ग्राम, विकासखण्डों एवं जिला स्तर पर बाल विवाह रोको अभियान के तहत चिन्हित गतिविधियों का क्रियान्वयन कर बाल विवाह रोकने की कार्यवाही करेंगे और 4 मई से 11 मई तक जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ली उत्सव के विभिन्न कार्यक्रम आयोजि किये जायेगे, जिसमें लाड़ली बालिकायें भाग लेंगी। बालिकाओं के जन्म का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जायेगा, बालिकाओं का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण, आईएफए टेवलेट का वितरण, लाड़ली बालिकाओं के माता-पिता के साथ संवाद कार्यक्रम, बालिकाओं का सम्मान, बालिकाओं एवं महिलाओें से संबंधित मुद्दों पर वाद विवाह प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।