छतरपुर जसं। गौरिहार थाना में खाद्यान्न दुकान ठकुर्रा में किये गये गबन के संबंध में रामचन्द्र पटेल प्रबंधक/विक्रेता तथा कुबेर पटेल सहायक विक्रेता के खिलाफ जेएसओ द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955, 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई। कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर के निर्देशन में राशन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
एसडीएम लवकुशनगर द्वारा पीडीएस दुकान ठकुर्रा तहसील गौरिहार में किये गये गबन के चलते राशन दुकान को सील किया था। कराई गई जांच में 213 क्विंटल गेंहू, 35 क्विंटल चावल, 10 क्विंटल नमक, 90 किलो शक्कर, 425 लीटर केरोसीन तेल जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है, प्रबंधक/विक्रेता एवं सहायक विक्रेता द्वारा किये गये खाद्यान्न को जांच में सही पाये जाने पर एफआईआर की गई।