छतरपुर जसं। रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस पर आधारित तीन दिवसीय डीपीआर प्रशिक्षण जिला पंचायत स्थित ई-दक्ष केंद्र छतरपुर में जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस राहुल तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस पर आधारित डीपीआर तैयार करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाद के सहयोग से ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण में जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम में कार्यरत समस्त जिला स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ तथा खंड समन्वयकों ने भाग लिया।