मध्यप्रदेश। पन्ना जिले के रैपुरा में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज दिनांक 8 मई को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ भोपाल में आयोजित किया गया जिसका समस्त जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों वा पंचायत भवन में लाइव प्रसारण देखा गया इसी तारतम्य में आज दिनांक 8 मई को रेपुरा नगर के आंगनबाड़ी केंद्र से ढोल नगाड़ा की धुन के साथ भव्य रैली निकाली गई।

जो कि हायर सेकेंडरी ,स्कूल झंडा बाजार, ग्राम पंचायत रैपुरा के नवीन मार्केट में संपन्न हुई तत्पश्चात रेपुरा नवीन मार्केट में आयोजित हो रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच विजय मोदी ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्चना सोनी, श्री मतिज्योति सेन ,नन्नाई लोधी ,सचिव मुन्ना राजा बुंदेला ,सहायक सचिव महेंद्र प्रजापति ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधा खरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शशिकिरण जैन ,महिला आरक्षक चांदनी जैन, एवं अन्य महिलाओं के द्वारा मां सरस्वती जी का तिलक वंदन कर पूजा की गई तत्पश्चात लाड़ली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं वा पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं सरपंच विजय मोदी द्वारा कन्याओं तिलक बंधन कर पूजन किया गया तत्पश्चात सभी मातृशक्ति एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने अपने उद्बोधन दिए गए इस दौरान नगर के समस्त गणमान्य नागरिकों सहित मातृशक्ति वा छोटी छोटी लाडली लक्ष्मी बालिकाएं उपस्थित रहीं।

(रैपुरा से रिपोर्टर कैलाश सेन)