मध्यप्रदेश। पन्ना जिले के रैपुरा पंचायत द्वारा गर्मी को देखते हुए की गई 18टोटीयो के पानी की व्यवस्था। गर्मी की शुरुआत होते ही जल का संकट प्रत्येक गांव में बढ़ जाता है वही आज दिनांक 20अप्रैल को रैपुरा पंचायत के सहायक सचिव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सरपंच विजय मोदी व सचिव मुन्ना राजा सिंह बुंदेला की सूझबूझ के चलते वार्ड में लगाई गई।

पानी की अतिरिक्त टोटीया जिसमें रैपुरा शहीद द्वार गेट के समीप बनाई गई 6 टोटीया, रेपुरा पंचायत भवन के समीप बनाई गई6 टोटीया,बड़ी मडिया रोड में 2 टोटी,कांजर मोहल्ला में 2 टोटी, चंडी मडिया में 2टोटी,कूल मिलाकर मिलाकर 18टोटीयो के माध्यम से पूर्व में किए गए बोर एवं कुओं के माध्यम से रेपुरा के कुछ वार्ड में पानी पहुंचाया जा रहा है इस सराहनीय कार्य की कुछ वार्ड वासियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है परंतु कई वार्ड वासी अभी भी पानी ना मिलने के कारण ना खुश नजर आ रहे हैं।
(कैलाश सेन रिपोर्टर रैपुरा)