मध्यप्रदेश। छतरपुर जिला मुख्यालय में लीनेस क्लब द्वारा ग्वाल मगरा तालाब के मुख्य सड़क पर नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया है। प्याऊ को वृक्षों के छाया में आकर्षक ढंग से बनाया गया है जिससे राह चलते राहगीरों का ध्यान इस ओर आकर्षित हो रहा है तथा इस भीषण गर्मी में अपने कंठ की प्यास बुझा रहे हैं। प्याऊ के साथ ही क्लब द्वारा सड़क किनारे लगे वृक्षों पर पानी के सकौरे रखकर पंछियों के लिए जल एवं दाना की व्यवस्था की गई है| वृक्षों के नीचे दाना चुनती चिड़ियों की चहचहाहट के बीच प्याऊ से जल पीकर राहगीर कुछ देर विश्राम भी कर लेते हैं।

इस कार्यक्रम में लीनेस अध्यक्ष रजनी रावत, उपाध्यक्ष कल्पना चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, नीलम रावत, किरण ब्रजपुरिया, रचना अग्रवाल, सरिता रावत, संगीता सेठ, रचना छिरोलिया के साथ-साथ मोहल्ले की अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

क्लब के इस कार्य की सभी मोहल्ले के निवासियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा प्याऊ में प्रतिदिन स्वच्छ जल भरने का वचन दिया है, जिसका लीनेस अध्यक्ष रजनी रावत द्वारा सभी सहयोगी एवं मोहल्ले वासियों के प्रति आभार प्रकट किया तथा प्याऊ के लिए आकर्षक हट बनाने के लिए समाजसेवी हरिश्याम ताम्रकार, राजेश पाठक एवं उनके सहयोगियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
