छतरपुर जसं। तहसील स्तरीय विधिक सेवा समिति लवकुशनगर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश संजय कुमार जैन ने 14 मई को प्रस्तावित नेशनल लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में एसडीओपी लवकुशनगर एवं थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा की। एसडीओपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वह लोक अदालत के नोटिसों की तामिली और न्यायालय में रिपोर्टिंग के संबंध में थाना प्रभारियों से समन्वय करेंगे। इस बैठक में न्यायाधीशगण भी उपस्थित रहे। लोक अदालत के संबंध में म.प्र. विद्युत मंडल और बैंक अधिकारियों, अधिवक्ताओं के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई।
नशा मुक्ति सप्ताह में उप जेल लवकुशनगर में नशा मुक्ति जागरूकता एवं प्रेरणा शिविर संपन्न हुआ। जिला न्यायाधीश संजय जैन ने नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। सुश्री दीक्षा तनेजा न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नव युवकों को नशे से दूर रहने की अपील की है।