मध्यप्रदेश। गुना जिले में बीनागंज और राजस्थान वन विभाग की टीम ने मनोहर गांव से सागौन की 4000 सिल्ली लकड़ी पकड़ी है। इसकी कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है। बीनागंज फॉरेस्ट एरिया के रेंजर सौरभ द्विवेदी और राजस्थान की वन विभाग टीम ने मनोहर गांव में चल रही आरा मशीनों पर बड़ी कार्रवाई की। सोमवार रात से यह कार्रवाई जारी है। मौके पर वन विभाग का अमला मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रहा है।