मध्यप्रदेश। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर में चल रहे सीवर योजना के निर्माण कार्य के तहत पगारा पंपिंग स्टेशन क्रमांक 3 का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शहर में सीवर का कार्य तीव्र गति से चल रहा है सीवर का लगभग 90% कार्य पूर्ण हो चुका है इसमें पंपिंग स्टेशनों का निर्माण,पाइपलाइन और एसटीपी का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है अब घरों के कनेक्शनों का कार्य शेष है जिसके लिए जोन 3 पगारा से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि लगभग 50 एमएलडी प्रतिदिन क्षमता का पंप हाउस पगारा रोड पर बन रहा है,इसके अतिरिक्त एक पंप हाउस भगवानगंज गुलाबिया गोदाम एवं दूसरा पंप हाउस बस स्टैंड के पीछे बनाया गया है इनका कार्य पूर्ण हो चुका है बस स्टैंड, भगवानगंज एवं शीतला माता मंदिर पंप हाउस का पानी 1400 एमएम व्यास के पाइप के माध्यम से भी पानी पगारा रोड पंप हाउस भेजा जाएगा इस पानी को ट्रीट करके नाले में छोड़ा जाएगा और नाले में छोड़ने के बाद इसे हम सिंचाई और अन्य उपयोग में ले सकते हैं इससे पूरे वर्ष लोगों को सिंचाई एवं अन्य कार्य के लिए पानी उपलब्ध होगा विधायक जैन ने बताया कि बहुत जल्द हम पगारा जोन पंप हाउस का ट्रायल करने जा रहे हैं सफल ट्रायल के पश्चात लोगों को घरेलू कनेक्शन देने शुरू हो जाएंगे।