छतरपुर जसं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हृदेश श्रीवास्तव के निर्देशन में नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजना के तहत 20 अप्रैल से शुरू साप्ताहिक जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को आईटीआई कॉलेज छतरपुर में विधिक जागरूकता एवं नशा उन्मूलन शिविर संपन्न हुआ।
शिविर में पैरालीगल वॉलेंटियर अभिषेक अवस्थी ने शिविर के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि नशा एवं नशे की प्रवृत्ति गंभीर समस्या है। जिसके दुष्परिणाम घातक होते है।