उत्तरप्रदेश। प्रतापगढ़ में एक भाई की अपनी बहन से कहासुनी हो गई। इसके बाद वह इतना आक्रोशित हो गया कि रिश्ते की भी चिंता नहीं रही। नशे में टल्ली होने से उसने यह भी नहीं सोचा कि जो कदम उठाने जा रहा है, उससे भाई-बहन का रिश्ता दागदार हो जाएगा। मगर, बहन के खून के प्यासे भाई ने मानवता को कलंकित करते हुए कदम उठा लिया।
उसने तमंचे से बहन को गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तमंचा समेत आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया। प्रतापगढ़ जिले की है। जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी धीरज उर्फ धर्मेंद्र शुक्ला पुत्र रमाकांत शुक्ला बीती रात नशे के धुत में अपने घर पहुंचा। घर पर 25 वर्षीय उसकी बहन कालिंद्री उर्फ गुड़िया थी। उसने उसे नशे में धुत देखा तो विरोध किया। इसी दौरान किसी अन्य बात को लेकर भी भाई और बहन में कहासुनी होने लगी।