उत्तरप्रदेश। अलीगढ़ जिले में पुलिस ने सिविल लाइंस क्षेत्र में अवैध रूप से शराब पीने के एक अड्डे पर कार्रवाई की और उसे बुलडोजर से ढहा दिया। पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि यहां शराब पीने वाले हंगामा करते हैं। इससे आने-जाने वालों को परेशानी होती है। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय की मौजूदगी में शराब के अड्डे को देर रात ध्वस्त किया गया।
सीओ श्वेताभ पांडेय ने फोर्स के साथ छर्रा अड्डा ओवर ब्रिज के पास गंदा कुआं के नजदीक खुले में शराब पीने का अड्डा बनी गुमटी पर कार्रवाई की। बुलडोजर से गुमटी को ढहा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह से शराब पीना अपराध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही अड्डा चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।