मध्यप्रदेश। कटनी जिला मुख्यालय पर श्री सत्य साई सेवा समिति कटनी द्वारा मुख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म क्र.5 पर शीतल जल युक्त निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक श्री व्ही.के.शर्मा जी के मुख्यातिथ्य में एवं सी.टी.आई.श्री सत्य साई सेवा समिति कटनी द्वारा मुख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म क्र.5 पर शीतल जल युक्त निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ। श्री कैलाश चंद्र रजक जी की गरिमामयी उपस्थिति में तीन ओमकारम व श्री गणेश वंदना के साथ किया गया।

इस अवसर पर समिति के सेवादल सदस्य व उपस्थित यात्रियों ने शीतल जल,विभूति प्रसादम व मिष्ठान ग्रहण किया। ज्ञातव्य हो कि साई कृपा से इसी प्रकार की प्याऊ सेवा शास.चिकित्सालय में भी पिछले माह से निरंतर जारी है।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)