छतरपुर जसं। प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा श्रीराम कथा साहित्य में वर्णित विशेष रूप से तैयार करायी गई वनवासी चरितों पर आधारित दो विशिष्ट लीला एवं नाठ्यों भक्तिमती शबरी और निषाद्राज गुह्य का मंचन किया जाएगा।
एडीएम प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि छतरपुर में भक्तिमती शबरी लीला को सुश्री अंजली शुक्ला छतरपुर के निर्देशन एवं निषाद्राज गुह्य लीला को संदीप श्रीवास्तव टीकमगढ़ के निर्देशन में तैयार किया गया है। जिसका मंचन आयोजन 9-10 मई 2022 को अंबेडकर भवन किशोर सागर मार्ग छतरपुर मंे होगा। इस के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं कार्य को व्यवस्थित ढंग से संपन्न एवं जरूरी व्यवस्था कराने के लिए नगरपालिका सीएमओ को निर्देशित किया गया है।