मध्यप्रदेश। पन्ना जिले के शाहनगर अनुविभाग अंतर्गत हरबंसपुरा सिंचाई तलब की नहर के निर्माण कार्य के दौरान किसानों के रास्ते हो रहे अवरुद्ध, तिदूनी निवासी किसान के लगाए आरोप।
शाहनगर जनपद अंतर्गत निर्मित हरवंसपुरा सिंचाई तलब से खमतरा की ओर जाने वाली नहर में विकास कार्य जारी है। जिसमे तिदुनी निवासी किसान सुनील कुमार मिश्र द्वारा बताता गया कि इस नहर में पुलिया निर्माण के लिए पहले भी मांग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यदि पुलिया निर्माण नहीं कराया जाता तो किसानों को आवागमन सहित कृषि कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी। पुलिया निर्माण न होने के संबंध किसान ने आरोप लगाते हुए क्या कुछ बताया आइए आपको सुनवाते हैं।
(शाहनगर से रिपोर्टर गजेन्द्र सिंह)